महात्मा गांधी की पुण्य तिथि - हिंदी / अंग्रेजी

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि - हिंदी / अंग्रेजी

महात्मा गांधी की पुण्य तिथि     (English | हिंदी )


प्रेस प्रकाशनी

भारत के महाकौंसुलावास, न्यूयॉर्क ने ‘भारतीय विद्या भवन’ के सहयोग से संयुक्त राज्य अमेरिका में 30 जनवरी 2014 को महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि का 66 वाँ वर्षगांठ मनाया. शिक्षकों, छात्रों, पत्रकारों और भवन के पदाधिकारियों-सहित करीब 50 अतिथियों ने समारोह में भाग लिया.


इस अवसर पर भारत के महाकांसुलावास, न्यूयॉर्क के कौंसल जनरल श्री ज्ञानेश्वर एम. मुले ने समकालीन विश्व में महात्मा गांधी के दर्शन और उनकी सतत प्रासंगिकता के विभिन्न पहलुओं को छुआ और युवाओं को शांतिपूर्ण ढंग से महत्वपूर्ण मुद्दों को निपटाने पर बल दिया .


‘भारतीय विद्या भवन’ न्यासी-समिति के अध्यक्ष डॉ. नवीन सी. मेहता ने संक्षेप में आज गाँधीवाद की प्रासंगिकता के बारे में बात की और तमिल-कवि चिन्नास्वामी सुब्रमण्य भारती द्वारा 1919 में लिखी कविता 'गांधी पंचकम' का पद्मश्री डॉ. पी. जयरामन द्वारा किया गया हिंदी-अनुवाद पढ़ा. यह कविता गांधीजी के दर्शन - सत्य, अहिंसा और असहयोग पर लिखी गई थी.

कार्यक्रम को कौंसल जनरल श्री ज्ञानेश्वर एम. मुले, डा नवीन सी. मेहता और इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा महात्मा के चित्र को पुष्पांजलि अर्पण के साथ जारी रखा.


श्रीमती संयुक्ता सेन और भारतीय विद्या भवन संगीत अकादमी के छात्रों द्वारा गांधी जी के पसंदीदा भजन-गायन ने सभी के दिलोंको शांति प्रदान की.